छत्तीसगढ़

T20 World Cup 2022 से पहले टीम इंडिया को लेकर रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्ली। टीम इंडिया, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के 15 साल के लंबे सूखे को खत्म करने “मिशन मेलबर्न” के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टीम अपने अभियान की शुरुआत भी करेगी। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम को लेकर कुछ बातें कही है जो उनके वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों को बल देगी।

अब तक की बेस्ट वर्ल्ड कप टीम

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि उन्होंने अब तक जो टीम देखी है उसमें से यह अब तक की बेस्ट टीम है। पिछले वर्ल्ड कप में वह टीम के साथ थे जहां टीम नॉक आउट तक का भी सफर तय नहीं कर पाई थी। लेकिन अब टीम इंडिया बदल चुकी है। खासतौर से सूर्यकुमार यादव के फॉर्म से मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में जान आ गई है।

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति पर शास्त्री

टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप में अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मिस करने वाली है जो इंजरी के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हैं। लेकिन रवि शास्त्री का मानना है कि बुमराह की अनुपस्थित में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद करनी चाहिए।

मुंबई प्रेस क्लब के एक कार्यक्रम में रवि शास्त्री ने कहा कि “मैं पिछले 6-7 साल से इस सिस्टम का हिस्सा रहा हूं। पहले बतौर कोच था और अब मैं बाहर से देख रहा हूं और मुझे लगता है कि यह टी20 क्रिकेट की सबसे अच्छी भारतीय टीम है।

सूर्या नंबर 4 पर हैं, 5 पर हार्दिक पांड्या है जबकि 6 और 7 पर दिनेश कार्तिक या रिषभ पंत हैं जोकि टीम में एक बड़ा बदलाव लेकर आइ है। इसके कारण टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज खुलकर खेल सकते हैं”

टीम की फील्डिंग से चिंतित हैं शास्त्री

रवि शास्त्री टीम की फील्डिंग से चितिंत हैं। उन्होंने कहा कि टीम को इस क्षेत्र में काम करने की जरुरत है। वो 15-20 रन जो आप बचाएंगे वह एक बड़ा अंतर लाएगा। उन्होंने इसके लिए श्रीलंका का उदाहरण दिया जिन्होंने फील्डिंग के दम पर युवा टीम के साथ एशिया कप का खिताब जीता।