छत्तीसगढ़

BCCI AGM का आगाज, सौरव गांगुली के भविष्य का होगा फैसला, होंगे ये 4 बड़े फैसले

मुंबई I मुंबई में बीसीसीआई की एजीएम का आगाज हो गया है. सभी बड़े बीसीसीआई अधिकारी बैठक में पहुंच चुके हैं. सौरव गांगुली ने भी बैठक में शिरकत की है जिनका बीसीसीआई अध्यक्ष पद से पत्ता साफ हो गया है. हालांकि इस बैठक में उनके भविष्य पर बड़ा फैसला हो सकता है. बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक बेहद अहम है. आइए आपको बताते हैं इसमें क्या चार बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

बीसीसीआई की एजीएम के बाद बोर्ड के नए अध्यक्ष का ऐलान होगा. सौरव गांगुली की जगह पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर रह चुके रॉजर बिन्नी बीसीसीआई के नए चीफ बनेंगे.

बीसीसीआई की एजीएम में सौरव गांगुली के भविष्य को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है. आईसीसी चेयरमैन पद के लिए सौरव गांगुली के नाम पर विचार किया जाएगा या नहीं ये देखने वाली बात रहेगी. वैसे इसकी उम्मीद कम ही लग रही है क्योंकि बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष उनके काम पर ही सवाल खड़े किए जा चुके हैं. हालांकि गांगुली ने साफ कर दिया है कि वो बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन में वापसी करने वाले हैं.

बीसीसीआई की एजीएम में महिला आईपीएल एक बड़ा मुद्दा होगा. माना जा रहा है कि बैठक के बाद महिला आईपीएल का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. ये टूर्नामेंट अगले साल मार्च में आयोजित होगा.

बीसीसीआई की एजीएम में सभी राज्य क्रिकेट संघों को 30 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. बीसीसीआई अपने मुनाफे का हिस्सा सभी संघों में बांटेगी.