नईदिल्ली I बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. जय शाह ने मुंबई में हुई बीसीसीआई एजीएम के बाद साफ-साफ कहा कि टीम इंडिया किसी हाल में पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स थी कि बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार है लेकिन जय शाह ने इस खबर को खारिज कर दिया है. जय शाह ने साफतौर पर कहा कि भारत अगर पाकिस्तान से कोई मैच खेलेगा तो किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होगा.
बता दें भारत और पाकिस्तान की टक्कर जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 में होने वाली है. 23 अक्टूबर को ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होना है. पाकिस्तान से होने वाली इस टक्कर से पहले जय शाह ने पीसीबी को बड़ा झटका दिया. जय शाह के इस बयान के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़ी मुसीबत में फंसता दिख रहा है. दरअसल अगर टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी तो पीसीबी को मजबूरन किसी और देश में टूर्नामेंट आयोजित कराना होगा क्योंकि भारतीय टीम के बिना एशिया कप को काफी वित्तीय नुकसान हो सकता है.
17 साल से पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया
बता दें भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान दौरे पर 2005-06 में गई थी. उस दौरे पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 4-1 से मात दी थी. अब 17 साल बीत चुके हैं और टीम इंडिया ने पाकिस्तानी सरजमीं पर कदम नहीं रखा है. पाकिस्तान और भारत के बीच बाइलेट्रल सीरीज भी 10 सालों से नहीं हुई है. साल 2012 में पाकिस्तानी टीम आखिरी बार भारत दौरे पर आई थी. जिसमें दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली गई थी.
आईसीसी इवेंट्स में हुई भारत-पाकिस्तान की टक्कर
बाइलेट्रल सीरीज में भले ही भारत-पाकिस्तान की टक्कर नहीं हुई लेकिन दोनों आईसीसी इवेंट्स में भिड़ते आए हैं. एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप में दोनों की टक्कर हुई है. अब दोनों ही टीमें फिर 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. दुनिया की नजर इस मैच पर है लेकिन इस मैच से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीसीबी को करारा झटका दे दिया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का इस खबर पर क्या रिएक्शन होगा.