नईदिल्ली I भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 में उतरने को तैयार है. पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस विश्व कप से भारतीय टीम और भारतीय फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. उम्मीदें हैं कि 15 साल से चला आ रहा टी20 विश्व कप खिताब का इंतजार इस बार खत्म होगा. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल के विश्व कप की हार का हिसाब भी इस बार बराबर करने की उम्मीद है. कप्तान रोहित शर्मा भी ये जानते हैं और उन्होंने बताया है कि इस मैच में जीत के लिए भारतीय खिलाड़ियों को क्या करना होगा.
विश्व कप में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा ने ICC को दिए एक इंटरव्यू में विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तान, टीम इंडिया की उम्मीदों और भारत-पाकिस्तान मैच की अहमियत और उसके दबाव को लेकर अपनी राय रखी. रोहित ने कहा कि विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करना उनके लिए गर्व की बात है. रोहित ने साथ ही बताया कि पर्थ में कुछ दिन पहले आकर ही टीम को तैयारियों में मदद मिली.
भारत-पाकिस्तान मैच का माहौल रोमांचक
टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी और उसके लेकर हर कोई उत्साहित और उत्सुक है. कप्तान रोहित ने भी कहा कि टीम को भी पता है कि माहौल काफी रोमांचक होता है. उन्होंने कहा, हर कोई इस मैच के माहौल का मजा लेना चाहता है. मैदान पर होने वाले मुकाबले का भी लुत्फ लेना चाहते हैं, लेकिन स्टेडियम में फैंस के लिए माहौल और टीवी पर देखने वाले दर्शकों के लिए भी माहौल काफी रोमांचक होता है.
पाकिस्तान को हराने का मंत्र
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की तैयारियों और इसमें सफलता हासिल करने के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा, इस पर भी कप्तान ने अपनी राय रखी. रोहित ने कहा, खिलाड़ियों के तौर पर हम जानते हैं कि एक बड़े मैच से अपने अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. लेकिन हम खुद को शांत और बेफिक्र रखना चाहते हैं और निजी तौर पर जो करना है, उस पर फोकस रखना चाहते हैं. अगर खिलाड़ी खुद को मैच के दौरान शांत और संयमित रख पाते हैं, तो हम जो नतीजा चाहते हैं, वो हमें मिलेगा.
सेमीफाइनल-फाइनल के बारे में नहीं सोच रहे
भारत ने 2007 में पहले ही विश्व कप में खिताब जीता था लेकिन उसके बाद से भारतीय टीम की झोली खाली है. वहीं 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में इस बार सफलता हासिल करने की उम्मीद हर कोई कर रहा है. कप्तान रोहित भी इससे इनकार नहीं करते. उन्होंने कहा, हमें वर्ल्ड कप जीते हुए काफी वक्त हो गया है. जाहिर तौर पर मुख्य उद्देश्य और सारी सोच विश्व कप जीतने पर है लेकिन इसके लिए हमें सब कुछ सही करना होगा. वहां पहुंचने के लिए हम एक-एक कर कदम बढ़ाना होगा और सेमीफाइनल या फाइनल के बारे में सोचे बिना हर टीम के खिलाफ सोचें, जिससे हमारा मुकाबला होगा.