छत्तीसगढ़

सर्वाइकल कैंसर का टीका अगले साल भारत में लॉन्च होगा, कोरोना का टीका बनाने वाले अदार पूनावाला ने किया ऐलान

नईदिल्ली I भारत में कोरोना महामारी के दौरान सबसे पहले भारतीयों के लिए कोरोना वैक्‍सीन बनाने वाले अदार पूनावाला की दवा कंपनी अगले साला सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्‍सीन लॉच करने जा रही है। ये ऐलान सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के प्रमुख अदार पूनावाला ने स्‍वयं किया।

अदार पूनावाला ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, कंपनी को इसके लिए 15 करोड़ से अधिक के निर्माण का लक्ष्‍य बनाना होगा। हालांकि कि वैक्‍सीन के निर्यात के लिए 2024 तक इंतजार करना होगा। उन्‍होंने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा तैयार किए गए एचपीवी टीके कुछ प्रकार के सर्वाइकल कैंसर को रोकते हैं।

वहीं कंपनी के एक आला ऑफिसर ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को एचपीवी वैक्सीन उत्पादन को दो साल के लिए टालना पड़ा था, और 2023 की शुरुआत में भारत सरकार को कम मात्रा में खुराक की आपूर्ति शुरू कर देगा।