नईदिल्ली I दुनिया के साथ-साथ भारत में भी वैक्सीनेशन अभियान रंग ला रहा है। यही वजह है कि कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देश में 1334 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1557 लोग ठीक भी हुए हैं। इस समय देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 23193 है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो देश में इस समय रोज का पॉजिटिविट रेट 1.52 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक 44091906 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक वैक्सीन की 2195641807 डोज दी जा चुकी है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 89.99 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.99 प्रतिशत है। रविवार को देश में 1994 नए केस मिले थे। दक्षिणी राज्य तेलंगाना की बात करें तो यहां रविवार को 69 नए केस मिले थे। इनमें 43 केस अकेले हैदराबाद में मिले थे। इसके अलावा महाराष्ट्र की बात करें तो रविवार को मुंबई में 118 नए केस मिले थे। इस वक्त में मुंबई में कोरोना के 937 एक्टिव केस हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अब सुस्त पड़ रही है। लगभग सभी देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। यही वजह है कि लगभग सभी देशों की तरफ से कई तरह की पाबंदियां हटा दी गई हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देश के साथ-साथ दुनिया का सबसे बुरा हाल पहली और दूसरी लहर में था। दूसरी लहर के दौरान हर दिन लाखों की संख्या में संक्रमित मिल रहे थे। जिसकी वजह से अधिकतर हॉस्पिटल्स में बेड्स और ऑक्सीजन की भी कम हो गई थी। लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा था और वो जिंदगी की जंग हार जा रहे थे।