छत्तीसगढ़

सुशील मोदी ने डेंगू के प्रकोप के लिए महागठबंधन सरकार को ठहराया जिम्मेदार, बोले- सभी रिकॉर्ड टूट गए

नईदिल्ली I भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने डेंगू के प्रकोप के लिए सोमवार को महागठबंधन सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया किया राज्य में सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं।

मोदी राज्य की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के डेंगू वार्ड का दौरा करने के बाद यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे।

पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने कहा, अगस्त में ही इसको लेकर निवारक कदम उठाए जाने चाहिए, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और  उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नई सरकार बनाने में व्यस्त थे। 

राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार रविवार को डेंगू के 295 नए मामले सामने आए। जनवरी से अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 7871 हो गई है। 

मोदी ने आरोप लगाया, सरकार ने फॉगिंग की कभी चिंता नहीं की और एंटी-लार्वा स्प्रे की कभी परवाह नहीं की। अस्पतालों में मशीनें धूल फांक रही हैं। उपमुख्यमंत्री ने कभी भी विभाग की समीक्षा बैठक करने की जहमत नहीं उठाई। मुख्यमंत्री अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम में व्यस्त हैं।