छत्तीसगढ़

पाकिस्तान को ले डूबी बाबर आजम की अकड़, 4 फैसलों से T20 वर्ल्ड कप में बंटाधार

नईदिल्ली I कहते हैं आप चाहे कितने भी बड़े खिलाड़ी हों लेकिन अगर आपके ऊपर अहम हावी हो जाए तो फिर कामयाबी को नाकामी में बदलने में देर नहीं लगती. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी कुछ ऐसा ही किया है. इसमें कोई दो राय नहीं कि बाबर आजम दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जिसकी वजह से पाकिस्तान को नुकसान हो रहा है. बड़ी बात ये है कि बाबर आजम को अपनी ताकत का इतना गुमान हो चला है कि वो अब सही और गलत का फैसला नहीं कर पा रहे हैं.

बाबर आजम को पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने सलाह दी कि वो अपनी टीम की खामियों को सुधारें. एशिया कप 2022 में पाकिस्तानी टीम की कमजोरी का इल्म हर पूर्व खिलाड़ी और एक्सपर्ट को हो चला था और वो लगातार सोशल मीडिया पर बाबर आजम को सुधारों की सलाह दे रहे थे लेकिन पाकिस्तानी कप्तान के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. आइए आपको बताते हैं बाबर आजम के उन 4 फैसलों के बारे में जिनकी वजह से पाकिस्तान का बंटाधार हो गया.

बाबर ने नहीं बदली ओपनिंग

पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लगातार एक ही बात चीख-चीखकर कह रहे थे कि बाबर आजम को ओपनिंग नहीं करनी चाहिए. मोहम्मद रिजवान के साथ वो रन तो बनाते हैं लेकिन रन रेट धीमा रहता है लेकिन बाबर ने किसी की एक ना सुनी. आपको बता दें जब बाबर आजम टी20 में फखर जमां के साथ ओपनिंग करते थे तो उनका औसत 57 का था. लेकिन जब वो रिजवान के साथ ओपन करते हैं तो उनका औसत सिर्फ 32 का है. साफ है बाबर को फखर जमां ज्यादा भाते थे लेकिन उन्होंने इसके बावजूद रिजवान को ही अपना ओपनिंग पार्टनर बनाए रखा है.

बाबर आजम की खराब कप्तानी

बाबर आजम की खराब कप्तानी भी पाकिस्तान की हार की बड़ी वजह है. भले ही बाबर अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन बतौर कप्तान खेल को चलाने की उनकी सोच पर लगातार प्रश्नचिह्न लगा हुआ है. बाबर आजम ने भारत के खिलाफ मोहम्मद नवाज से आखिरी ओवर करवाया ऐसा ही वो एशिया कप में भी कर चुके थे. इसके बावजूद उन्होंने अपनी गलती से सबक नहीं लिया.

मिडिल ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं

पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर पर लगातार सवाल खड़े हुए. ना तो उनके मिडिल ऑर्डर में अनुभव था और ना ही टैलेंट. लेकिन इसके बावजूद बाबर ने अपनी जिद नहीं छोड़ी. इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, हैदर अली को उन्होंने लगातार मौके दिए. लेकिन ये खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. बावजूद इसके बाबर ने मिडिल ऑर्डर को बदलने के बारे में एक पल भी नहीं सोचा.

दोस्तों को दिया टीम में मौका?

इमाद वसीम, शोएब मलिक जैसे खिलाड़ी फिट होने के बावजूद टीम से बाहर रहे. दोनों ही खिलाड़ी अच्छे रंग में भी थे लेकिन इन्हें बाबर आजम की टीम में नहीं चुना गया. पाकिस्तानी मीडिया में कहा जाता है कि बाबर आजम के इन दोनों खिलाड़ियों से ताल्लुकात अच्छे नहीं हैं और इसीलिए ये टीम से बाहर हैं. कुल मिलाकर बाबर की दोस्ती पाकिस्तान को ले डूबी.