छत्तीसगढ़

ट्विटर को बेहतर बनाएगा ये भारतीय, एलन मस्क ने कोर टीम में किया शामिल

नईदिल्ली I सोशल मीडिया ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने एक भारतीय अमेरिकन इंजीनियर श्रीराम कृष्णन को अपनी कोर टीम में शामिल किया है. इस बात की पुष्टि कृष्णन ने एक ट्वीट करके की है. एलन ने यह फैसला तब लिया है जब कि पूरी दुनिया में उनके ट्विटर अधिग्रहण के बाद से कई अलग-अलग तरह की चर्चाएं चल रही हैं. श्रीराम कृष्णन इससे पहले भी ट्विटर के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत माइक्रसॉफ्ट से की थी. फिलहाल वह एक वेंचर कैपिटल फर्म एंड्रीसेन होरोवित्ज (a16z) में पार्टनर है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘अब जब शब्द खत्म हो गए हैं, कुछ समय के लिए मैं एलन मस्क की ट्विटर के लिए मदद कर रहा हूं, कुछ महान लोगों के साथ.’

उन्होंने इस दौरान कहा कि, मुझे और a16z को यह विश्वास है कि यह कंपनी बहुत महत्वपूर्ण है और यह दुनिया के ऊपर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है और एलन ऐसे शख्स हैं जो यह कर सकते हैं. उन्होंने इस बात पर भी सफाई दी है कि वह ट्विटर के अगले सीईओ बनने की लाइन में नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी भी अपनी डे जॉब a16z में भी बहुत समय दूंगा. अगर आप एक क्रिप्टो फाउंडर हैं तो आप मुझे ढूंढ सकते हैं.’

ट्विटर में कई टीमें कर चुके हैं लीड

कृष्णन ने अपनी ग्रेजुएशन अन्ना यूनिवर्सिटी के एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज से 2001 से 2005 के बीच की है. वह 2017 में ट्विटर के साथ काम कर रहे थे. वह यहां पर कोर कंज्यूमर प्रोडक्ट टीम को लीड कर रहे थे. उन्होंने ट्विटर यूजर ग्रोथ हर साल 20% से ज्यादा हासिल की थी. उन्होंने कोर प्रोडक्ट टीम भी लीड की थी जिसके साथ होम टाइमलाइन, ऑनबोर्डिंग, न्यू यूजर एक्सपीरियंस, सर्च, डिसकवरी आदि शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च भी किए जिनमें रीडिजाइंड इवेंट एक्सपीरियंस शामिल हैं. इससे पहले वह मेटा में भी प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम्स को लीड कर चुके हैं और स्नैप (Snap) में भी रह चुके हैं.

वाइफ भी कर चुकीं दिग्गज कंपनियों में काम

कृष्णन और उनकी वाइफ आरती रामामुर्ति जो कि खुद माइक्रोसॉफ्ट, नेटफ्लिक्स और फेसबुक में काम कर चुकी हैं, इन दोनों को सिलिकॉन वैली के पावर कपल से सम्मानित किया गया है. यह दोनों एक पोडकास्ट भी करते हैं जिसका नाम है गुडटाइम शॉ. इस पॉडकास्ट में एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग और पूर्व माइक्रोसॉफ्ट सीईओ स्टीव बालमेर शरीक हो चुके हैं.