छत्तीसगढ़

T20 वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए- भारत-बांग्लादेश मैच से पहले ये क्या बोल गए कप्तान?

नईदिल्ली I एक ओर जहां सभी टीमें टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. एक ओर जहां हर टीम टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं वहीं दूसरी ओर बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने नहीं आई. शाकिब अल हसन ने ये हैरान करने वाला बयान भारत के खिलाफ मैच से पहले दिया है. शाकिब अल हसन ने मीडिया के सामने साफ-साफ कहा कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने आई है, हमारी टीम नहीं.

शाकिब अल हसन बोले, ‘हम यहां वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए. भारत यहां जीतने आया है. बांग्लादेश अगर भारत को हरा देगा तो ये एक उलटफेर होगा.’ बता दें बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन का ये बयान चौंकाने वाला है. ये खिलाड़ी अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने का दावेदार ही नहीं मानता. दावेदार तो छोड़िए शाकिब की कोशिश तक नहीं है कि उनकी टीम चैंपियन बने.

अंक तालिका में बांग्लादेश भी कम नहीं

बता दें बांग्लादेश की टीम सुपर-12 राउंड में तीन में से दो मैच जीत चुकी है. ग्रुप 2 में वो तीसरे स्थान पर है. हालांकि दिक्कत की बात ये है कि उसका नेट रन रेट-1.533 है. साउथ अफ्रीका से मिली एकतरफा हार की वजह से बांग्लादेश का ये हाल हुआ. साउथ अफ्रीका से हार के बाद बांग्लादेश ने नेदरलैंड्स और जिम्बाब्वे को मात दी.

भारत से जीत इतनी आसान नहीं

बता दें भारतीय टीम से पार पाना बांग्लादेशी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला. भारत ने भले ही अपना पिछला मुकाबला साउथ अफ्रीका से गंवाया है लेकिन ये भी सच है कि भारतीय बैटिंग यूनिट कमाल फॉर्म में है. खासतौर पर सूर्यकुमार यादव जिन्होंने पिछले दो मैचों में लगातार अर्धशतक ठोके हैं. खुद शाकिब अल हसन ने ये बात मानी है कि बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा खतरा सूर्यकुमार यादव ही हैं. शाकिब अल हसन ने कहा कि सूर्यकुमार यादव भारत के बेस्ट टी20 बल्लेबाज हैं.

बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं शाकिब

बता दें टी20 वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. बांग्लादेशी कप्तान 3 मैचों में 10.33 की औसत से 31 रन ही बना सका है. शाकिब का स्ट्राइक रेट भी 100 से कम है. गेंदबाजी में भी शाकिब ने 3 विकेट जरूर हासिल किए हैं लेकिन उनकी इकॉनमी रेट 9 रन प्रति ओवर है जो कि काफी ज्यादा है.