छत्तीसगढ़

रायपुरः घर जाने निकली छात्रा खड़ी थी चौराहे पर, स्कूटी समेत उसे कुचलता हुआ निकल गया डंपर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक छात्रा चौराहे पर खड़ी नजर आ रही है। तभी बगल में खड़ा डंपर उसे कुचलता हुआ निकला जाता है। पूरे वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि कैसे लापरवाह डंपर चालक बगल खड़ी स्कूटी सवार छात्रा को देखता नहीं नहीं है और उसे कुचलता हुआ निकला जाता है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

डंपर के बगल में खड़ी युवती ट्रैफिक के आगे बढ़ने का वेट कर रही थी।

डंपर के बगल में खड़ी युवती ट्रैफिक के आगे बढ़ने का वेट कर रही थी।

इस वीडियो में युवती चौराहे पर खड़ी दिख रही है। तभी अचानक डंपर युवती की तरफ मुड़ता है। उसे रौंदता हुआ आगे बढ़ जाता है। युवती के टकराने के बाद भी डंपर के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और स्कूटी समेत उस पर गाड़ी चढ़ाकर फरार हो गया। तेलीबांधा थाने की पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसकी तलाश की जा रही है। ये हादसा शुक्रवार दोपहर को अग्रसेन धाम के चौराहे के पास हुआ है।

घटना के 2 दिन बाद इस मामले का वीडियो सामने आया है। अग्रसेन धाम चौराहे के सिग्नल पर युवती रुकी थी और ट्रैफिक के आगे बढ़ने का इंतजार कर रही थी। युवती का नाम आकृति मिश्रा था। वह मूलत: राजनांदगांव की रहने वाली थी। हादसे के बाद कुछ राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। युवती को गंभीर अवस्था में DKS अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद युवती का शव राजनांदगांव भेजा गया।

सोशल मीडिया में आकृति ने ये तस्वीरें शेयर की थी।

सोशल मीडिया में आकृति ने ये तस्वीरें शेयर की थी।

घर आ रही हूं कहा था
युवती राजनांदगांव के ममता नगर की रहने वाली थी। आकृति के पिता का कुछ समय पहले देहांत हो चुका है। आकृति अपने भाई अंकुर और मां के साथ रहती थी। पिछले कुछ समय से वह रायपुर के जोरा इलाके में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। आकृति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा थी।

रायपुर में रहकर कर र ही थी पढ़ाई।

रायपुर में रहकर कर रही थी पढ़ाई।

आकृति के भाई अंकुर ने बताया कि वो कृषि विश्वविद्यालय में हॉर्टिकल्च सब्जेक्ट से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी। आकृति हॉर्टिकल्चर की फील्ड में करियर बनाना चाहती थी। उसे फोटोग्राफी का भी शौक था। हादसे से कुछ देर पहले ही आकृति की बात घर वालों से हुई थी। उसने बताया था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है, वो घर आना चाहती थी। कॉलेज से छुट्‌टी लेकर वो जोरा अपने कमरे में जाकर पैकिंग करने वाली थी, मगर रास्ते में ये हादसा हुआ। परिजनों का इस हादसे के बाद बुरा हाल है, बेटी घर लौटने वाली थी मगर उसका शव आया। राजनांदगांव के ममता नगर इलाके में इस हादसे का गम है।

आकृति अपने भाई अंकुर के साथ।

आकृति अपने भाई अंकुर के साथ।

तेरा जाना मेरा सब कुछ ले गया
आकृति के भाई अंकुर एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत हैं। इस हादसे से परिवार बेहद दुखी है। बहन को खोने के बाद भाई अंकुर ने सोशल मीडिया पर बहन के साथ तस्वीर पोस्ट की और एक भावुक संदेश लिखा- आकृति तू मेरा सब कुछ थी, तेरा जाना मेरा सब कुछ ले गया।