छत्तीसगढ़

Twitter: ट्विटर कैरेक्टर लिमिट 1,000 होनी चाहिए, एलन मस्क ने सुझाव पर दिया यह जवाब

नईदिल्ली I एलन मस्क के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर खरीदने के बाद प्लेटफार्म में लगातार बदलाब किए जा रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं मस्क को नए बदलाव और फीचर्स को जोड़ने के लिए सुझाव भी मिल रहे हैं। अब एक यूजर्स ने मस्क को ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट बढ़ाकर 1,000 करने का सुझाव दिया है, जिस पर मस्क ने रिप्लाई भी किया है। मस्क ने कहा कि यह टूडू सूची पर है। जल्द ही इस पर काम किया जाएगा।

दरअसल, स्पेसफ्लाइट फोटोग्राफर जॉन क्रॉस ने ट्वीट करके मस्क को सुझाव दिया था कि ट्विटर पर वर्ण सीमा को बढ़ाकर 1,000 कर दिया जाना चाहिए। फोटोग्राफर के ट्वीट का जबाव देते हुए ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के लिए कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने के लिए काम कर रही है। मस्क ने कहा की यह उनकी टूडू सूची पर है।