छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : इन्द्रावती टाइगर रिजर्व में मिला एक और बाघ, बाघों की कुल संख्या बढ़कर हुई 6

रायपुर. इन्द्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर में बाघों की कुल संख्या अब 5 से बढ़कर 6 हो गई है. यहां लगाए गए ट्रैप कैमरा में इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कुछ दिन पहले एक बाघ की फोटो मिली. इसे डब्ल्यू आई आई टाइगर सेल देहरादून द्वारा नए बाघ के रूप में पुष्टि की गई है. बता दें कि, राज्य में वन मंत्री मोहम्मद अकबर के कुशल मार्गदर्शन में विभाग द्वारा वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के लिए लोगों के साथ मिलकर वन्यजीव संरक्षण का कार्य लगातार किया जा रहा है.

इन्द्रावती टाइगर रिजर्व बाघों के रहवास के लिए उपयुक्त स्थल है. जहां बाघ के अलावा अन्य वन्यजीव भी निवास करते हैं. जिसमें मुख्य रूप से वन भैंसा के साथ ही गौर, तेन्दुआ, भालू, नीलगाय, हिरण, सांभर, जंगली सुअर इत्यादि वन्यप्राणियों का भी यह रहवास स्थल है. छत्तीसगढ़ का इन्द्रावती टाइगर रिजर्व 2799.086 वर्ग कि.मी. के भौगोलिक क्षेत्र में फैला हुआ है, जो महाराष्ट्र एवं तेलंगाना के वनक्षेत्र से लगा हुआ है. यह बाघों के विचरण के लिए उपयुक्त कॉरिडोर का काम करता है.

इन्द्रावती टाइगर रिजर्व प्रबंधन वन्यजीवों की मॉनिटरिंग एवं सुरक्षा का कार्य लगातार कर रहा है. साथ ही मैदानी अमलों द्वारा फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से लगातार वन्यजीवों की सुरक्षा एवं निगरानी की जा रही है. उल्लेखनीय है कि इन्द्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर के अंतर्गत ही हाल में ग्राम परिक्षेत्र मददेड़ बफर के अन्तर्गत ग्राम चेरपल्ली में तेन्दुआ के दो शावक पाए गए थे. तेन्दुए के दोनों शावकों को वर्तमान में जंगल सफारी (जू) रायपुर में रखा गया है.