छत्तीसगढ़

सच सबसे खतरनाक- विवेक अग्निहोत्री ने IFFI जूरी हेड के बयान पर कसा तंज

नईदिल्ली I विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर एक बार फिर से घमासान शुरू हो गया है. दरअसल, बीते दिन इजराइली फिल्म निर्माता नदव लापिड ने फिल्म पर आपत्तिजनक बयान देते हुए उसे अश्लील फिल्म बताया था. अब सोशल मीडिया पर इस बयान की वजह से बड़ा बवाल खड़ा होता जा रहा है. जहां कई लोग इस बयान के विरोध में रिएक्शन दे रहे हैं वहीं, स्वरा भास्कर ने इसका सपोर्ट भी किया है. बता दें कि अनुपम खेर के बाद अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी इस बयान पर अपनी नाराजगी जताई है.

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘गुड मॉर्निंग, सच सबसे खतरनाक चीज है.ये लोगों को झूठा बना सकता है. #CreativeConsciousness. बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में ज्यादा कुछ नहीं लिखा है लेकिन उन्होंने अपने इस रिएक्शन से IFFI के जूरी हेड नदव लापिड के बयान पर तंज कसा है.

यहां देखें विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट

अनुपम खेर भी नाराज

वहीं, अनुपम खेर भी नादव लापिड का बयान सुनने के बाद बेहद दुखी हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते वक्त कहा, ‘हम जूरी हेड और इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लापिड को सही तरीके से जवाब देंगे. प्रलय सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है.’

उनका बयान शर्मनाक है: अनुपम खेर

इतना ही नहीं अनुपम खेर ने आगे कहा कि, ‘ये टूलकिट गैंग के एक्टिव होने के तुरंत बाद हुआ, लगता है ये सब प्री-प्लैंड था. उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है. एक यहूदी समुदाय से आने वाले, जिसने प्रलय का सामना किया, उसने ऐसा बयान देकर उन लोगों को भी पीड़ा दी है, जिन्होंने कई साल पहले इस त्रासदी को झेला था. ईश्वर उसे सद्बुद्धि दें ताकि वो अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए हजारों-लाखों लोगों की त्रासदी का इस्तेमाल न करे.’