कोरबा I कोरबा में मंगलवार को उस वक्त ट्रैफिक थम गया, जब बीच सड़क पर अजगर आ गया। बुधवारी VIP रोड पर 10 फीट लंबे अजगर को देख लोगों की सांसें थम गईं। इंडियन रॉक पाइथन के नाम से पहचाने जाने वाले अजगर को रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे। इस अजगर को देखने भीड़ पहुंच गई थी।
स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने अजगर को पकड़ लिया और उसे लोगों को भी दिखाया। उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के लिए अजगर यहां पहुंचा होगा। बारिश के बाद ठंड के आ जाने से कोरबा के रिहायशी इलाकों में सांपों का निकलना जारी है। जितेंद्र सारथी ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। लोगों ने बताया कि अजगर को देखने के लिए सड़क पर भीड़ लग गई थी। लोग दूर से ही उसकी फोटो और वीडियो बना रहे थे।
DFO निवास में निकला करैत
मंगलवार को ही वनमंडल अधिकारी के बंगले में करैत घुस आया। तुरंत कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को दी। यहां भी जितेंद्र सारथी ने करैत को डब्बे में बंद किया और उसे सुरक्षित ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि ये डेढ़ फीट का था। राहत की बात ये है कि यह करैत की प्रजाति है, मगर यह जहरीला नहीं होता है।