पटना। बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अबतक 33 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अजीबोगरीब बयान देकर सबको चौंका दिया है। बुधवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि जो शराब पिएगा, वो मरेगा ही। बिहार में जहरीली शराब से मौत कोई नई बात नहीं है। मुख्यमंत्री यहां नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि देशभर में लोग जहरीली शराब से मरते हैं। विपक्ष शराब के मुद्दे पर केवल राजनीति कर रहा है।
जहरीली शराब पर सदन में भड़के मुख्यमंत्री नीतीश
बता दें कि बुधवार को जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोग के मरने पर विधानसभा में चर्चा और स्वजनों को मुआवजे की मांग कर रहे भाजपा विधायकों पर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हो गए। नीतीश ने भाजपा के विधायकों को खूब कोसा। जहरीली शराब से मौत पर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का पोस्टर लिए विधायक की ओर हाथ दिखाकर कहा- ये क्या हो गया, तुम बोल रहे हो? कैसे जीते हो? जो शराब पीता है, उसके पक्ष में बोल रहे हो। शराबी हो गया तुम लोग। तुम लोग ही गड़बड़ करते हो। कितना गंदा काम कर रहे हो, अब तो बिल्कुल ही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अच्छा किया तुम लोगों का साथ छोड़ दिया। कितना गंदा काम कर रहे हो। मुख्यमंत्री ने भाजपा विधायकों को सदन से बाहर निकालने का भी विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया।