छत्तीसगढ़

FIFA World Cup: Final से पहले फ्रांस पर आफत, सेमीफाइनल के स्टार 2 खिलाड़ी बीमार

नईदिल्ली I कतर के लुसैल स्टेडियम में रविवार 18 दिसंबर को सबसे बड़ा फाइनल मुकाबला होने वाला है. आमने-सामने होंगी फ्रांस और अर्जेंटीना, दांव पर होगा फीफा विश्व कप 2022 का खिताब. एक तरफ अर्जेंटीना 36 सालों से चले आ रहे सूखे को खत्म करने का इंतजार कर रही है, तो वहीं फ्रांस लगातार दूसरी बार खिताब जीतने उतरेगी. फ्रांस के लिए लियोनल मेसी की अर्जेंटीना से निपटना आसान नहीं है और उसके लिए इस चुनौती को खिलाड़ियों की फिटनेस ने और भी ज्यादा मुश्किल बना दिया है. फ्रेंच मीडिया की खबरों के मुताबिक, फ्रांस टीम में वायरस की घुसपैठ ने कई प्रमुख खिलाड़ियों को बीमार कर दिया है.

फ्रेंच न्यूज पोर्टल ले एक्विप के अनुसार, वायरस की चपेट में आने के कारण फ्रांस के डिफेंडर राफेल वेरान और इब्राहिमा कोनाटे शुक्रवार को टीम की ट्रेनिंग के लिए नहीं आए. ये दोनों ही डिफेंडर सेमीफाइनल में मोरक्को के खिलाफ शुरुआती प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और दोनों की जोड़ी ने मजबूती से मोरक्को की हर कोशिश की नाकाम करते हुए टीम को 2-0 से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

सेमीफाइनल से पहले भी 3 थे बीमार

रिपोर्ट के मुताबिक, वेरान को हल्के-फुल्के लक्षण हैं लेकिन कोनाटे तो पूरे दिन अपने कमरे में ही रहे और बाहर भी नहीं निकले, जिसने फ्रेंच टीम और फैंस को जरूर टेंशन में डाल दिया होगा. फ्रांस पहले से ही खिलाड़ियों की तबीयत के कारण परेशान है. सेमीफाइनल से पहले ही टीम के एक और डिफेंडर डेयट उपामेकानो, मि़डफील्डर एड्रियन रैबियो और विंगर किंग्सले कोमन भी बीमार हो गए थे और मोरक्को के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. हालांकि, उपामेकानो और रैबियो ठीक होकर लौट आए हैं और ट्रेनिंग के लिए उतरे थे, लेकिन कोमन अभी भी ट्रेनिंग सेशन से दूर रहे.

कोच को उम्मीद, ठीक होंगे खिलाड़ी

हालांकि, टीम के मैनेजर दिदिए देशां ने किसी भी तरह की चिंता से इनकार किया और कहा कि दोनों खिलाड़ी (वेरान और कोनाटे) एहतियातन ट्रेनिंग से दूर रहे, ताकि अन्य खिलाड़ियों में संक्रमण न फैले. उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि रैबियो और उपामेकानो रविवार को अर्जेंटीना के खिलाफ फाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे.

फिटनेस से परेशान फ्रांस

फ्रेंच टीम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही अपने कई खिलाड़ियों की चोट से परेशान रही. पिछले वर्ल्ड कप के स्टार पॉल पोग्बा, एनगोलो कॉन्टे और इस साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए करीम बेंजेमा चोट के कारण विश्व कप शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे. वहीं फ्रांस के पहले ही मैच में उसके लेफ्ट बैक लुकास हर्नांडेज भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. इसके बावडूद फ्रांस ने लगातार दूसरे विश्व कप फाइनल में जगह बनाई है और अब वह 1962 में ब्राजील के लगातार 2 विश्व कप खिताब जीतने वाला कमाल दोहराने के करीब है.