छत्तीसगढ़

अंकिता भंडारी हत्याकांड में 500 पन्नों की चार्जशीट, नार्को में होगा VIP मेहमान के नाम का खुलासा

नईदिल्ली I उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में गठित एसआईटी ने चार्जशीट पेश कर दी है. इस वारदात में गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने 100 गवाह बनाए हैं. यह जानकारी शनिवार को उत्तराखंड के एडीजी वी मुरुगेशन ने प्रेसकांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि चार्जशीट में 30 से अधिक दस्तावेजी साक्ष्य शामिल किए गए हैं. हालांकि उन्होंने अपने बयान में जोड़ा कि अभी आरोपियों का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट होना बाकी है. फिलहाल एसआईटी ने आईपीसी की धारा 302, 201, 120बी, 354क और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के धाराओं में चार्जशीट फाइल की है.

उन्होंने बताया कि केस की चार्जशीट में कई वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को भी शामिल किया गया है. यह चार्जशीट अभी अभियोजन कार्यालय में दाखिल हुई है. सोमवार को इसे कोर्ट की पटल पर रखा जाएगा. इसके बाद मामले का त्वरित ट्रॉयल कराने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एसआईटी ने निर्धारित 90 दिन के भीतर चार्जशीट तैयार किया है. हालांकि नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के बाद जरूरी हुआ तो इस मामले में सप्लीमेंटरी चार्जशीट भी पेश की जा सकती है. बता दें कि आरोपियों की गिरफ्तारी के इसी महीने 22 दिसंबर को तीन महीने पूरे हो रहे हैं.

वीआईपी मेहमानों का खुलासा नहीं

90 दिन की विवेचना के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों से उस वीआईपी मेहमान के नाम नहीं उगलवा पायी है, जिसकी वजह से अंकिता की हत्या हुई. ऐसे में पुलिस ने मामले में आगे बढ़ने के लिए नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की ओर बढ़ने का प्रयास किया है. इसके लिए पुलिस की एसआईटी ने कोर्ट से अनुमति भी मांगी है. इसके लिए दो आरोपियों पुलकित और सौरभ भास्कर ने तो अपनी सहमति दे दी थी, लेकिन अंकित ने दस दिन का समय मांग लिया था. इस मामले की अगली सुनवाई 22 दिसंबर को ही होनी है.

यह है मामला

उत्तराखंड में 18 सितंबर को वनंत्रा रिजॉर्ट इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इसमें पौड़ी की रहने वाली अंकिता भंडारी को आरोपियों ने देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया था. वहीं जब अंकिता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने 22 सितंबर को अंकिता की हत्या की पुष्टि की थी. बताया था कि उसे आरोपियों ने नहर में धक्का देकर मार दिया था. इस मामले में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया था.