छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : खाकी को गच्चा, दुष्कर्म के आरोपी की कोर्ट में पेशी, कानून के रखवालों की बेड़ी तोड़ मुल्जिम फरार, तमाशबीन बनी पुलिस

जशपुर। कुनकुरी न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया दुष्कर्म का आरोपी अपने हाथ में लगी हथकड़ी सरकाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी खेलसाय को जशपुर जेल से लेकर आए प्रधान आरक्षक सिम्प्लीसीयूस केरकेट्टा ने कुनकुरी थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दरअसल, मंगलवार 20 दिसम्बर को जिला जेल जशपुर से 7 विचाराधीन बंदियों को कुनकुरी अपर सत्र न्यायालय व व्यवहार न्यायालय लाया गया था. शाम को पेशी कराने के बाद न्यायालय बन्दीगृह से सभी मुल्जिमों को शाम 6:30 बजे हथकड़ी लगाकर वापस जशपुर जेल ले जाने के लिए कोर्ट परिसर में खड़ी शासकीय जेल वाहन क्रमांक CG 03 5497 में बैठाने ले जा रहे थे. इसी दौरान मुल्जिम खेलसाय हाथ में लगी हथकड़ी को सरकाकर कोर्ट के पिछले हिस्से की ओर दौड़ लगा दी. इससे पहले कि पुलिस उस तक पहुंच पाती खेलसाय अंधेरे का फायदा उठाते हुए पीछे की दीवार फांदकर फरार हो गया.

कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि, पुलिस न्यायालय परिसर से फरार बंदी को पकड़ने की लगातार कोशिश कर रही है . इस फरार बंदी के विरुद्ध फरसाबहार क्षेत्र का तुमला थाना पुलिस ने 30 अक्टूबर 2022 को नाबालिग बालिका का अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था. 20 दिसम्बर की रात 9 बजे कुनकुरी थाने में आरोपी खेलसाय गोंड 32 वर्ष निवासी चैनपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा के विरुद्ध 224 आईपीसी के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.