नईदिल्ली I कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं. यात्रा के दौरान वो टी-शर्ट में ही दिखाई दे रहे हैं, जबकि काफी ठंड पड़ रही है. अपनी टी-शर्ट की वजह से वो ज्यादा सुर्खियों में हैं. इस बीच उनके लोगों से मिलने के फोटो और वीडियो सामने आते रहते हैं. राहुल यात्रा के दौरान अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा से किस तरह से मिल रहे हैं, इसके भी खूब फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं.
आज यानी 3 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा 9 दिन के ब्रेक के बाद शुरू हुई. यात्रा उत्तर प्रदेश से गुजर रही है. यहां राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी रहीं. इस दौरान राहुल ने अपनी छोटी बहन प्रियंका पर किस तरह से प्यार बरसाया इसके फोटो और वीडियो सामने आए हैं.
कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मंच पर मौजूद राहुल अपनी बहन प्रियंका पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. राहुल उनका हाथ पकड़ते हैं, उनके गले में हाथ डालते हैं और अपनी बहन को प्यार से किस भी करते हैं. इस वीडियो में कांग्रेस ने भाई-बहन से जुड़ा एक गाना भी लगाया है.
सोनिया के साथ भी वीडियो वायरल
इससे पहले कई मौकों पर राहुल अपनी मां सोनिया के साथ खुलकर अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं. 28 दिसंबर को दिल्ली में पार्टी के 138वें स्थापना दिवसे के मौके पर राहुल अपनी मां के प्रति प्यार लुटाते हुए नजर आए थे. उसका भी वीडियो खूब वायरल हुआ था. उस वीडियो को देख ये अंदाजा लगाया गया कि सोनिया उनसे ठंड में गर्म कपड़े पहनने की कह रही है, जिस पर वो उन्हें ठंड हाथों से छूते हैं.
प्रियंका ने कहा- भाई तुम पर गर्व है
उत्तर प्रदेश में पहुंची भारत जोड़ो यात्रा का उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने स्वागत किया और कहा कि राहुल ने सत्य का कवच पहन रखा है जिस वजह से भगवान उनकी ठंड और दूसरी सभी चीजों से सुरक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे बड़े भाई, सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है. सत्ता की ओर से पूरा जोर लगाया गया, सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्च किए, ताकि इनकी छवि खराब की जा सके. लेकिन वह सच्चाई से पीछे नहीं हटे. एजेंसियां लगाई गईं, लेकिन वह डरे नहीं. वह योद्धा हैं.
प्रियंका ने कहा कि किसी ने मुझसे कहा कि क्या आपके भाई को ठंड नहीं लगती क्योंकि वह केवल एक टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं. किसी ने कहा कि इन्हें ठंड से बचाओ, जैकेट तो पहनाओ. किसी ने कहा कि अब कश्मीर जा रहे हैं, क्या उनकी सुरक्षा को लेकर डर नहीं लगता? मेरा जवाब यह है कि वह सत्य का कवच पहने हुए हैं. भगवान इनको सुरक्षित रखेगा.