छत्तीसगढ़

WFI विवादः मैरी कॉम-योगेश्वर करेंगे आरोपों की जांच, IOA ने बनाई 7 लोगों की कमेटी

नईदिल्ली I विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत शीर्ष पहलवानों की ओर से लगे यौन शोषण और प्रताड़ना के आरोपों ने भारतीय खेल परिदृश्य को हिलाकर रख दिया है और अब इस मामले में केंद्रीय खेल मंत्रालय से लेकर भारतीय ओलिंपिक संघ तक मामले को सुलझाने के प्रयासों में जुट गया है. इसी सिलसिले में IOA ने शुक्रवार 20 जनवरी को बड़ा कदम उठाते हुए कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे गंभीर आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यों वाली एक समिति गठित की है. इस समिति में ओलिंपिक मेडलिस्ट दिग्गज पहलवान योगेश्वर दत्त और वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर एमसी मैरी कॉम जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.

IOA की ओर से शुक्रवार शाम को जारी एक बयान में कहा गया, “भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यों वाली एक कमेटी बनाई है. मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो एडवोकेट इसके सदस्य हैं.”