छत्तीसगढ़

ICC Test team of the Year 2022: बेन स्‍टोक्‍स को बनाया कप्‍तान, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह

नई दिल्‍ली । अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को साल 2022 के लिए अपनी सर्वश्रेष्‍ठ टीम की घोषणा कर दी है। इंग्‍लैंड के बेन स्‍टोक्‍स को टीम का कप्‍तान बनाया गया है। भारत की तरफ से केवल विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को जगह मिली है।

पंत ने साल 2022 में 12 पारियों में 61.81 की औसत और 90.90 के स्‍ट्राइक रेट से 680 रन बनाए। 25 साल के पंत ने इस दौरान दो शतक और चार अर्धशतक जमाए। विकेटकीपिंग में भी पंत का प्रदर्शन अच्‍छा रहा। उन्‍होंने 23 कैच लिए और 7 स्‍टंपिंग की।स्‍टोक्‍स को टीम का कप्‍तान इसलिए बनाया गया है क्‍योंकि उन्‍होंने आक्रामक सोच से अपने देश के क्रिकेट में बड़ा बदलाव किया है। बेन स्‍टोक्‍स की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड ने 9 टेस्‍ट जीते। इस दौरान बल्‍ले से स्‍टोक्‍स ने दो शतक सहित 870 रन बनाए। उनकी औसत 36.25 की रही। वहीं गेंदबाजी में स्‍टोक्‍स ने 26 विकेट लिए, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट शामिल रहे। स्‍टोक्‍स के टीम साथी जॉनी बेयरस्‍टो और जेम्‍स एंडरसन को भी आईसीसी टीम में जगह मिली है।

बेयरस्‍टो ने पैर की चोट से पहले शानदार प्रदर्शन किया। उन्‍होंने 2022 की शुरुआत ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाकर की। इसके अलावा उन्‍होंने साल भर अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित किया। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने 9 टेस्‍ट में 36 विकेट लिए। बहरहाल, आईसीसी की टेस्‍ट टीम में ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस और नाथन लियोन को जगह मिली।

ख्‍वाजा ने साल 2022 में 67.50 की औसत से 1080 रन बनाए। लाबुशेन ने 56.29 की औसत से 957 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में टीम को टॉप पर पहुंचाया। तेज गेंदबाज ने 10 मैचों में 36 विकेट लिए। नाथन लियोन ने 11 टेस्‍ट में 29.06 की औसत से 47 विकेट लिए। पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम, वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान क्रैग ब्रेथवेट और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आईसीसी टेस्‍ट टीम पूरी की।

बाबर आजम ने चार शतक सहित 69.94 की औसत से 1184 रन बनाए। ब्रेथवेट ने 14 पारियों में 62.45 की औसत से 687 रन बनाए। रबाडा ने 9 मैचों में 47 विकेट चटकाए।

आईसीसी टेस्‍ट टीम 2022 इस प्रकार है

बेन स्‍टोक्‍स (कप्‍तान), बाबर आजम, जॉनी बेयरस्‍टो, क्रैग ब्रेथवेट, मार्नस लाबुशेन, उस्‍मान ख्‍वाजा, ऋषभ पंत, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जेम्‍स एंडरसन और कगिसो रबाडा।