छत्तीसगढ़

ये ट्रेन की सीट है या प्लेन की? रेलमंत्री ने बच्चे की क्यूट फोटो शेयर कर पूछा सवाल

नईदिल्ली I रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यानी शानिवार को एक बच्चे की एक तस्वीर साझा की, जो रजाई के ऊपर आराम से लेटा हुआ है और खिड़की से बाहर देख रहा है. फोटो शेयर करते हुए मंत्री ने सवाल पूछा कि क्या यह ट्रेन का कोच है या हवाई जहाज की सीट का? वैष्णव ने अपने ट्वीट में कहा, “बेबी ऑन बोर्ड! प्लेन सीट या ट्रेन सीट?”

बता दें यह तस्वीर एक ट्रेन की है. और इस को दिखाने का सिर्फ लक्ष्य यही है कि बहुत ही शानदार तरीके से ट्रेन की सीटों को सजाया जा रहा है और उसे आरामदायक बनाया जा रहा है. 27 हजार से ऊपर से लाइक्स और एक मिलियन से ज्यादा बार लोगों ने देखा हैं.

बता दें यह पहला अवसर नहीं है जब रेल मंत्री ने इस तरह की तस्वीरें शेयर की हैं. इससे पहले भी उन्होंने तस्वीरों को शेयर करके लोगों से सवाल पूछे हैं. उन्होंने पिछले महीने एक ट्रेन स्टेशन की कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट करते हुए दर्शकों से इसे पहचानने के लिए कहा था उन तस्वीरों में एक ट्रेन बर्फ से ढके परिदृश्य के माध्यम से चलती हुई दिखाई दे रही थी.

वंदे भारत में गंदगी पर रेल मंत्री ने किया था ट्वीट

बीते कुछ दिनों पहले वंदे भारत ट्रेन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है थी.जिसमें ट्रेन के अंदर गंदगी, पानी की बोतलें और खाली पैकेट नजर आ रहे हैं थे.जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म शेयर कर रहे थे.इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सफाईकर्मी ने सभी यात्रियों की सीट पर जाकर कूड़ा-करकट को साफ कर दिया है.उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि वंदे भारत ट्रेनों में सफाई की प्रक्रिया बदल दी गई है.