छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सामुदायिक पुलिसिंग से बौखला उठे नक्सली, समनापुर गांव में पर्चा चस्पा किया, लिखीं ये बातें

कवर्धा : कबीरधाम जिला पुलिस द्वारा शुरू किए गए सामुदायिक पुलिसिंग से नक्सली बौखला उठे है। क्योंकि इस अभियान से पुलिस व ग्रामीणों के बीच दोस्ती का रिश्ता बन चुका है। यही कारण है कि नक्सलियों को डर है कि उनके संगठन को नुकसान होगा। इस संबंध में कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र झलमला जंगल के ग्राम समनापुर में नक्सलियों ने पर्चा चस्पा किया है। यह पर्चा भोरमदेव एरिया कमेटी ने चस्पा किया है।

कमेटी ने क्षेत्र के युवाओं को सामुदायिक पुलिसिंग से दूर रहने कहा है। इस पर्चे में नक्सलियों ने क्षेत्र के लोगों को पुलिस से मुखबिरी नहीं करने को कहा है। पर्चे में सीएम भूपेश बघेल, एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह का नाम भी है। हाल में ही पुलिस विभाग ने वनांचल क्षेत्र के लोगों को खेल से जोड़ने के लिए खेल समिति का गठन किया है। ज्यादातर खेल समिति नक्सल प्रभावित एरिया में खेल गतिविधि संचालित कर रही है। पर्चे में खेल समिति के संबंध में भी बातें लिखी है। पर्चा में लिखा है कि खेल समिति के माध्यम से युवाओं से मुखबिरी कराई जा रही है। इधर पर्चा मिलने के बाद कबीरधाम जिले में एक बार फिर से नक्सलियों की आमद हो गई है। वर्तमान में मिले पर्चा के बाद पुलिस ने एमपी-सीजी बॉर्डर क्षेत्र के सभी थानों को अलर्ट किया है। साथ ही गश्त अभियान तेज किया है।

लंबे समय बाद भोरमदेव एरिया कमेटी की एक्टिविटी दिखी
यह पर्चा नक्सल संगठन भोरमदेव एरिया कमेटी ने चस्पा किया है। बीते कुछ वर्ष से इस संगठन का क्षेत्र में गतिविधि नहीं थी। अचानक से भोरमदेव एरिया कमेटी की एक्टिविटी सामने आया है। इस कमेटी में लाखों रुपए के ईनामी नक्सली भी काम कर रहे है। हालांकि जिले में जब शुरूआती दिनों में नक्सल संगठन तैयार हो रहा था, तभी इस भोरमदेव एरिया कमेटी का गठन किए जाने की बात सामने आई है। हालांकि इसके अलावा खटिया मोर्चा दलम, बोड़ला एरिया समेत अन्य नाम के भी नक्सलियों ने कमेटी बना रखा है। 

सामुदायिक पुलिसिंग से पुलिस की पकड़ मजबूत
कबीरधाम पुलिस के सामुदायिक पुलिसिंग से पूरे प्रदेश में बेहतर काम किया है। इसके माध्यम से जिले के युवाओं के साथ-साथ वनांचल व नक्सल प्रभावित गांव के युवा विकास से जुड़े है। सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत फोर्स एकेडमी, खेल समिति, क्रिकेट प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, ओपन स्कूल के लिए परीक्षा फार्म, बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग समेत अन्य प्रकार की सामुदायिक गतिविधि कबीरधाम पुलिस ने शुरू किया है। सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत फोर्स एकेडमी से निशुल्क प्रशिक्षण बीते पांच  साल में करीब 500 से अधिक युवाओं की पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, आर्मी समेत अन्य जगहों में सरकारी नौकरी लगी है।इस सामुदायिक पुलिसिंग से नक्सली बौखला गए है।