नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार वापसी की। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए और फिर 70 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जडेजा के प्रदर्शन की मदद से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में एक पारी और 132 रन के विशाल अंतर से मात दी।
रवींद्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच में कुल सात विकेट लिए। पता हो कि जडेजा को पिछले साल सितंबर में एशिया कप के दौरान घुटने में चोट लगी थी और इसके बाद से वो राष्ट्रीय टीम से बाहर थे। चोट के कारण जडेजा टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत नहीं कर सके। वह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे से बाहर रहे और श्रीलंका व कीवी टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके।
आलोचनाओं से घिरे जडेजा
भारतीय टीम को विशेषकर टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा की काफी कमी खली, जहां टीम सेमीफाइनल से बाहर हुई। जडेजा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं। मगर करियर के शुरुआती समय में ऐसा भी हाल रहा, जब लगातार बेहतर प्रदर्शन नहीं करने के कारण उन्हें कड़ी आलोचनाएं झेलनी पड़ी।
जडेजा ने बातचीत में ट्विटर पर हुई आलोचना का जिक्र किया। जडेजा ने 2013 में किए एक ट्वीट को याद किया, जब उन्होंने ट्रोल करने वाले यूजर की क्लास लगाई थी। जडेजा ने लिखा था, ‘मुझे जज करने की कोशिश भी मत करना। तुम्हें पता भी नहीं है कि मैं किस चीज से गुजरा हूं।’
जडेजा ने लगाई क्लास
इस ट्वीट पर बातचीत करते हुए जडेजा ने कहा, ‘जब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था, तक उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया। मुझे नाम दिए गए। वो बस चीजें कह रहे थे जबकि वो नहीं जानते कि मैंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है। छोटी छोटी चीजें हैं। कई संघर्ष और समझौते हैं, जो मुझे अब याद तक नहीं। कंप्यूटर के सामने फुकरे लोग बैठे रहते हैं। मीम बनाते हैं और कुछ भी लिखते रहते हैं।’
चेहरा देखकर नहीं मिलता चयन
भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा कि वो अधिकांश आलोचना झेलते हैं कि आईपीएल में पैसा बना रहे हैं। मगर उन्होंने जोर देकर कहा कि लोग नहीं जानते कि टूर्नामेंट में जगह पाने के लिए कितनी मेहनत लगती है।
जडेजा ने कहा, ‘देखिए ईमानदारी की बात है कि वो चीजें मेरे लिए मायने नहीं रखती हैं। अगर रखती तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। उन्हें कोई आईडिया नहीं है कि यहां तक पहुंचने के लिए मैं किन कठिनाइयों से गुजरा हूं। वो कहते हैं कि आईपीएल में खेल रहा हूं और बहुत पैसे कमा रहा हूं। विश्वास कीजिए, आईपीएल में वो आपका चेहरा देखकर नहीं चुनते हैं।’