छत्तीसगढ़

YouTube CEO Resigns: यूट्यूब की सीईओ सुसान वोज्स्की ने दिया इस्तीफा, भारतीय मूल के नील मोहन संभालेंगे पदभार

कैलिफोर्निया। यूट्यूब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुसान वोज्स्की ने इस्तीफा दे दिया है। दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के शीर्ष पर रहने के नौ साल बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। एक ब्लॉग पोस्ट में उन्होंने इस बात की जानकारी दी। सुसान के इस्तीफे के बाद YouTube के मुख्य उत्पाद अधिकारी भारतीय मूल के नील मोहन इसके नए प्रमुख होंगे।

व्यक्तिगत कारणों से दिया इस्तीफा

54 वर्षीय वोज्स्की सुसान ने कहा कि वह परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कारणों के चलते इस्तीफा दे रही हैं। सुसान पहले Google में विज्ञापन उत्पादों की वरिष्ठ उपाध्यक्ष थीं और उन्होंने 2014 में YouTube के सीईओ का पद संभाला था। वह Google के शुरुआती कर्मचारियों में से थीं और लगभग 25 वर्षों तक गूगल की मदर कंपनी अल्फाबेट इंक से जुड़ी रहीं। गूगल से पहले वोज्स्की ने इंटेल कॉर्प और बैन एंड कंपनी में काम किया था।

नील मोहन नवंबर 2015 से यू-टूयब से जुड़े

भारतीय मूल के नील मोहन नवंबर 2015 से यू-टूयब से जुड़े हुए हैं। लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार नील ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है। उनका करियर एसेंचर से बतौर सीनियर एनालिस्ट के तौर पर शुरू हुआ है।