रायपुर : रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं इस व्यवसाय का अवैध कारोबार कर रहे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
ये टीमे पेट्रोलिंग के साथ कर रही हैं कार्रवाई
समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से नियंत्रण के लिए मुखबिर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग और सूचना प्राप्त कर कार्रवाई कर रही है।
मुखबिर ने बताया आरोपी का पताबीते दिन में मुखबिर से पता चलते ही एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम स्थान पर जाकर मुखबीर के जरिए बताए गए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मीत चैधरी पिता राजकुमार चैधरी उम्र 19 साल निवासी गांधी चैक राजा तालाब रायपुर का बतलाया। आरोपी से रिवॉलवर प्राप्त करने के स्त्रोत के संबंध में विस्तृत पूछताछ जा रही है।
ये चीजें हुई बरामद
टीम के सदस्यों ने उसकी एक्टिवा वाहन की तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट 1 नग रिवॉलवर और 1 नग कारतुस पाया गया। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहने पर उसके किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी मीत चैधरी को गिरफ्तार कर तलाश में 140 नग स्पास्मों एवं 200 नग नाईट्रोसन-10 कुल 340 नग, लोगों को अवैध नशीली टेबलेट बेचने की मुल्य लगभग 80,000 रूपये, 1 नग रिवॉलवर, 01 नग कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपी मीत चैधरी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।