छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : गोभी के नीचे शराब तस्करी, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, 20 लाख की 180 पेटी शराब सहित दो पिकअप जब्त

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस ने शनिवार को शराब तस्करी करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिकअप वाहन में सब्जियों के नीचे छिपाकर शराब ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों पिकअप से 180 पेटी शराब बरामद की है। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से तस्करी कर भिलाई बेचने के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। मामला सोमानी और डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहन में अवैध रूप से शराब भरकर लाई जा रही है। इस पर दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। एक टीम ने वाहन का पीछा करते हुए उसे ठाकुर टोला टोल प्लाजा के पास रोक लिया। जांच के दौरान उसमें सब्जियां भरी थीं। संदेह के आधार पर जब सब्जियों को हटाया गया तो नीचे से अंग्रेजी शराब की 100 पेटियां निकलीं। पुलिस ने वाहन चालक आकाश लोखंडे और हेल्पर मनोज काड़े को हिरासत में ले लिया।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि नागपुर निवासी निलेश सोलेट और बंटी मोतेरकर ने उन्हें शराब दी थी। इसकी डिलीवरी भिलाई में करने के लिए कहा गया था। वहीं दूसरे वाहन को पुलिस ने कुमदरा में पकड़ा। उसमें से 80 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। इसके बाद वाहन चालक रोहित बाबर और आमिर खान को गिरफ्तार कर लिया। जब्त वाहन की कीमत करीब दो लाख रुपये है। इसके अलावा चार मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।