छत्तीसगढ़

बिलासपुर : सफाई के दौरान सैप्टिक टैंक में मिला कंकाल, शिनाख्त के बाद ही खुलेगा मौत का राज

बिलासपुर : बिलासपुर में दो साल पहले बनाए गए सैप्टिंग टैंक में करीब साल भर पुराना कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। मकान मालिक जब टैंक की सफाई करा रहे थे, तब वहां मिट्‌टी में कंकाल मिट्‌टी में दबी मिली। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने कंकाल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि हत्या के बाद को लाश को ठिकाने लगाई गई होगी। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि सिरगिट्‌टी के भवानी नगर नमें सरोज कुमार साहू (45) पिता स्व. छेदीराम साहू अपनी जमीन पर मकान बनवा रहा है। करीब दो साल पहले उसने सैप्टिक टैंक बनाकर निर्माणाधीन मकान को प्लींथ लेवल तक बनाकर छोड़ दिया था। इस दौरान निर्माणाधीन मकान का टैंक खुले में होने के कारण उसमें मिट्‌टी और रेत का मलबा आ गया था। सरोज कुमार बुधवार को उसकी सफाई करा रहे थे।

सरोज साहू ने पुलिस को बताया कि बुधवार को जब मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए उसमें से मिट्‌टी निकाल रहे थे। तभी उसमें से हडि्डयों के अवशेष के साथ कंकाल निकला, जिसे देखकर मजदूर दहशत में आ गए। उन्होंने इस घटना की जानकारी सरोज साहू को दी। इसके बाद सरोज ने कंकाल मिलने की खबर पुलिस को दी।

सैप्टिक टैंक में कंकाल मिलने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। टीआई पौरुष पुर्रे ने आला अधिकारियों को सूचना दी। फिर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

टीआई पुर्रे ने बताया कि टैंक में मिले कंकाल को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। प्रारंभिक जांच में फोरेंसिक टीम ने कंकाल के साल भर पुराना होने की जानकारी दी है। ऐसे में पुलिस अब इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

इधर, सैप्टिक टैंक में कंकाल मिलने के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई है। पुलिस भी अब गुम मामलों की जांच कर शव की पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि कंकाल की पहचान होने के बाद ही उसके मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल शव की पहचान के साथ ही पुलिस के लिए यह केस चुनौती बन गई है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की आशंका जताई है। लेकिन, उसकी पहचान के बाद ही इस केस से पर्दाफाश हो सकेगा।