छत्तीसगढ़

मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता देखे… सेमीफाइनल में हार के बाद छलका कप्तान हरमनप्रीत कौर का दर्द

नईदिल्ली : भारतीय महिला टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी गुरुवार को सेमीफाइनल में मिली हार के साथ ही टीम का सफर यही खत्म हो गया। इस मैच में हरमनप्रीत कौर का रन आउट होना टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। हरमनप्रीत कौर जब तक मैदान पर थी, ऐसा लग रहा था कि भारत एक ओवर पहले ही मुकाबले को अपने नाम कर लेगी।

हार के बाद बोलीं कप्तान हरमनप्रीत कौर

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 167 रन ही बना सकी। भारत इस मैच को 5 रन से गंवा बैठी। हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर अपना दर्द छिपाती हुई नजर आईं। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के समय हरमनप्रीत कौर अपने आंसू छिपाने के लिए गॉगल्स लगाकर आई और मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रियां दी। भारत की इस हार से फैंस भी बेहद निराश नजर आ रहे हैं।

मेरा रन आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली महसूस नहीं कर सकती। जेमिमा रोड्रिग्स के साथ हुई साझेदारी से हम लय में आ गये थे। इसके बाद हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज़्यादा कुछ दुर्भाग्याशाली नहीं हो सकता। लेकिन मैच को आखिरी गेंद तक ले जाने से हम खुश हैं। हम आख़िरी गेंद तक चुनौती देना चाहते थे। हरमनप्रीत ने अपनी साथी खिलाड़ी जेमिमा की भी जमकर तारीफ की।

हरमनप्रीत कौर के रन आउट ने बदला खेल

भारत की पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत कौर रन आउट हो गई। यही से मैच का रुख बदल गया। 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। लगातार तीन ओवर में भारत ने तीन विकेट खोने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने टीम को संभाला। जेमिमा रॉड्रिग्स ने हरमनप्रीत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन इसके बावजूद अंत के ओवर में टीम की पारी लड़खड़ा गई और भारत पांच रन से मुकाबला हार गई।