छत्तीसगढ़

रायगढ़: उद्योगपति नवीन जिंदल को धमकी देने वाला गिरफ्तार, बिलासपुर जेल में 14 साल से बंद था, बोला- रायगढ़ जेल आना था

रायगढ़ : उद्योगपति नवीन जिंदल को पत्र भेजकर धमकी देने वाले आरोपी को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे बिलासपुर से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पहुंची। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 15 दिन की रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रायगढ़ जेल में आना चाहता था। इसके चलते उसने ऐसा किया।

कोतरा रोड थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि आरोपी पुष्पेंद्र चौहान के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। कुछ में उसको सजा हो चुकी है। इसी में वह पिछले 14 साल से बिलासपुर केंद्रीय जेल में सजा काट रहा है। जेल से ही आरोपी पुष्पेंद्र चौहान ने पत्र भेजकर उद्योगपति नवीन जिंदल से फिरौती मांगी थी और जान से मारने की धमकी दी थी।

इसके बाद रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के जीएम की ओर से 23 जनवरी को थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पुष्पेंद्र चौहान ने बताया है कि, वह रायगढ़ जेल आना चाहता था। इसीलिए उद्योगपति नवीन जिंदल को धमकी दी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर सही कारण जानने का प्रयास करेगी।