बिलासपुर : बिलासपुर में क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर रेलवे टीटीई के साथ 32 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने दी गई शिकायत में बताया है कि उसके पास एक अनजान नंबर से ठग ने कॉल की थी। जिसमें उसने दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा दिया।
हेमू नगर निवासी प्रियंका दास ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई है। जहां रेलवे कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छह नवंबर 2022 को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आया। इसमें रुपये को क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा दिया गया। इस पर प्रार्थी ने बताए नंबर पर संपर्क किया।
मैसेज करने वालों ने उनके मोबाइल पर बायनेंस एप डाउनलोड कराया। जिसमें प्रार्थिनी का आधार और पेन कार्ड लिंक कराया गया और शातिर ठगों ने एप में अलग-अलग बहानों से 32 लाख रुपए जमा करा लिए। इसके बाद भी उन्हें कोई राशि नहीं मिली। जिसके बाद प्रार्थिनी को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उसने घटना की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई है। जिस पर तोरवा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।