छत्तीसगढ़

चेतेश्वर पुजारा ने चौथे टेस्‍ट में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की, सचिन तेंदुलकर के क्‍लब में जुड़े

नई दिल्‍ली। भारत के टेस्‍ट स्‍पेशलिस्‍ट बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा ने शनिवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे टेस्‍ट के तीसरे दिन पुजारा ने जैसे ही 9वां रन पूरा किया तो दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर ली।

चेतेश्‍वर पुजारा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी इतिहास में 2000 या ज्‍यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। पुजारा अब सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्‍मण और राहुल द्रविड़ के क्‍लब में जुड़े, जो पहले ये कमाल कर चुके हैं। वहीं बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में वो 2000 या ज्‍यादा रन बनाने वाले वैसे छठे बल्‍लेबाज बने हैं।

पुजारा को अहमदाबाद टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे करने के लिए 9 रन की दरकार थी। तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र में ऐसा करते ही वो विशेष क्‍लब का हिस्‍सा बन गए। पुजारा इस समय ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना 24वां टेस्‍ट खेल रहे हैं। भारतीय बल्‍लेबाज इस समय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए मैदान पर लड़ाई कर रहे हैं।

क्रमखिलाड़ीमैचरनऔसतसर्वश्रेष्‍ठ50/100
1सचिन तेंदुलकर34326256.24241*9/16
2वीवीएस लक्ष्‍मण29243449.672816/12
3राहुल द्रविड़32214339.682332/13
4चेतेश्‍वर पुजारा24*2025*51.582045/11
5विराट कोहली24*1793*44.821697/5

पुजारा की एक और उपलब्धि

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में 2000 रन पूरे करने के अलावा पुजारा ने भारत में वर्ल्‍ड नंबर-1 टेस्‍ट टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन भी पूरे किए। इस मामले में भी वो तेंदुलकर, लक्ष्‍मण और द्रविड़ के बाद चौथे स्‍थान पर हैं। पुजारा की कोशिश बड़ी पारी खेलकर भारत को चौथे टेस्‍ट में मजबूत स्थिति में पहुंचाने की होगी।

भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्‍ट जीतना हर हाल में जरूरी है ताकि वो विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए सीधे प्रवेश करे। अगर चौथा टेस्‍ट ड्रॉ या फिर भारत हार जाता है तो उसे न्‍यूजीलैंड-श्रीलंका सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

श्रीलंका अगर न्‍यूजीलैंड को 2-0 से हरा दे और भारत अहमदाबाद टेस्‍ट हार जाए या ड्रॉ करा दे, तो श्रीलंका डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर श्रीलंका एक मैच जीते और एक ड्रॉ भी कराए तो ऐसी स्थिति में भारत फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लेगा।