छत्तीसगढ़

ऋषभ पंत को बेबीसिटर बुलाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने लिया संन्यास

नईदिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को तस्मानिया के क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड प्रथम श्रेणी मैच के समाप्त होने के बाद संन्यास लेने की घोषणा की। विकेटकीपर बल्लेबाज पेन ने आस्ट्रेलिया की तरफ से कुल 35 टेस्ट मैच खेले जिनमें से 2018 से लेकर 2021 तक 23 टेस्ट मैचों में उन्होंने कप्तानी की। दक्षिण अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसने के बाद स्टीव स्मिथ से कप्तानी छीन ली गई थी जिसके बाद पेन ऑस्ट्रेलिया के 46वें टेस्ट कप्तान बने थे। अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी के सारे दरवाजे बंद होना, एलेक्स कैरी के विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह पक्की करना, तमाम विवादों में फंसना उनके करियर के खत्म होने की बड़ी वजह बने हैं।

पेन ने 2021 में तब टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी जब पता चला था कि उन्होंने क्रिकेट तस्मानिया की एक पूर्व कर्मचारी को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। पेन ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने टेस्ट मैचों में 32.63 की औसत से रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 92 रन रहा। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 157 कैच और स्टंप आउट किए। उन्होंने आस्ट्रेलिया की तरफ से 35 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले।

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ उनका एक किस्सा काफी चर्चा मेंं आया था। जब 2018 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच के दौरान पेन मैदान में पंत का मजाक उड़ाते नजर आए थे। विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने पंत से कहा था, “सोचो पंत, ऑस्ट्रेलिया में अपनी छुट्टियों को थोड़ा आगे बढ़ा लो। होबार्ट भी अच्छा शहर है। समुद्र किनारे अच्छा सा अपार्टमेंट ले लेना। डिनर पर आ जाना। क्या तुम बेबीसिट (बच्चों की देखभाल) कर सकते हो? एक रात मैं अपनी पत्नी को फिल्म के लिए ले जा सकता हूं, तुम मेरे बच्चों की देखभाल कर लेना।”

पेन ने 2021 में तब टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी जब पता चला था कि उन्होंने क्रिकेट तस्मानिया की एक पूर्व कर्मचारी को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। पेन ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने टेस्ट मैचों में 32.63 की औसत से रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 92 रन रहा। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 157 कैच और स्टंप आउट किए। उन्होंने आस्ट्रेलिया की तरफ से 35 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले।

टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2009 से 2021 तक क्रिकेट खेला। वो आईपीएल में 2011 सत्र का हिस्सा भी रहे थे जहां वो पुणे वॉरियर्स टीम के लिए खेल चुके हैं।