छत्तीसगढ़

GPM: पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोरबा से कोयला लेकर जा रहा था मध्यप्रदेश, दो लोगों की बची जान

गौरेला। पेंड्रा-गौरेला से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर हर्राटोला गांव के पास स्थित पुलिया पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। कोरबा से मध्यप्रदेश के जैतहरी मोजर वेयर पॉवर प्लांट जा रहा कोयले से भरा ट्रेलर पुलिया पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि चालक और क्लीनर को मामूली रूप से चोट आई। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि इस पुलिया पर आए दिन हादसे होते हैं।स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

गौरेला से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली सड़क पर हर्राटोला गांव के पास स्थित पुलिया एक मोड़ पर स्थित है। मोड़ पर होने की वजह से यहां पर आए दिन हादसे होते हैं। बीती रात भी यहां पर एक ट्रेलर जो कोयला लेकर कोरबा से मध्यप्रदेश के जैतहरी स्थित मोजर वेयर पॉवर प्लांट जा रहा था। अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। राहत की बात यह रही कि हादसे में चालक और क्लीनर को चोटें आई और वे खतरे से बाहर हैं।

स्थानीय लोगों की मानें तो मुख्य मार्ग होने की वजह से गौरेला से हर्रा टोला वेंकट नगर होते हुए मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली इस सड़क पर यातायात ज्यादा रहता है। लेकिन, हर्रा टोला का जो पुल है ,इसमें मोड़ की वजह से आए दिन हादसे होते हैं। सप्ताह में एक दो बार यहां पर कोई ना कोई दुर्घटना होती ही है। ग्रामीणों की मांग पर भी प्रशासन समस्या को ठीक नहीं कर रहा है।