जगदलपुर : दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के गुडसे गांव से तेलंगाना काम करने गए दो मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत कारखाने में जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने की वजह से हुई है। ये दोनों मृतक सगे भाई बताये जा रहे है, जो तेलंगाना के खम्मम जिला में काम करने गए थे। इस घटना में दंतेवाड़ा के गुडसे गांव का एक मजदूर भी बेहोश हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के खम्मम जिला के लक्ष्मीनगर में एक अंडा रखने वाली प्लास्टिक ट्रे बनाने की एक फैक्टरी है। इस फैक्टरी में बड़े से कुएं में उतरकर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान पांच मजदूर बेहोश हो गए, जिनमें तीन दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लॉक के गुडसे गांव के रहने वाले थे, और दो तेलंगाना के मजदूर थे। गुडसे गांव के एक मजदूर की तो जान बच गई पर दो सगे भाई जोगा और बुधराम की मौत हो गई।
मृतक बुधराम की पत्नी हिमानी ने बताया इस फैक्टरी में एक कुआं है, जहां प्लास्टिक गलाया जाता है। वहीं उसके पति और देवर काम करते थे। जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से पहले उसके पति की मौत हो गई, जिसके बाद अपने बड़े भाई को बचाने गए देवर की भी जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। एक ही घर के दो सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। दोनों की मौत के बाद अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है।