नईदिल्ली : हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा होगा जो कि विराट कोहली के नाम से अनजान हो. इस खिलाड़ी ने बीते एक दशक में अपने बल्ले के कमाल से दुनिया भर में नाम बनाया है. भारत में तो हर गली, हर घर में कोहली के दीवाने मिल जाएंगे.
कोहली की लोकप्रियता का आलम ये है कि वो अब ब्रैंड, क्रिकेट और विज्ञापन की दुनिया के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी छा गए हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में कोहली की एक तस्वीर वायरल हो रही है जो कि इस बात का सबूत है कि ये स्टार बल्लेबाज बच्चों में भी कितना लोकप्रिय है.
ट्विटर पर इन दिनों कक्षा नौवीं का प्रश्न पत्र (कोश्चन पेपर) वायरल हो रहा है जिसमें कोहली की तस्वीर नजर आ रही है. कोहली इस तस्वीर में शतक का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. इसके ऊपर सवाल लिखा हुआ था कि इस तस्वीर पर 100-120 शब्द लिखें.
कोहली की जो तस्वीर प्रश्न पत्र पर छपी है वो एशिया कप की है जहां इस स्टार बल्लेबाज ने शतक जमाया था. लगभग तीन साल के लंबे इंतजार के बाद कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था. ये कोहली का पहला टी20 शतक था. इस शतक ने फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया था क्योंकि यहीं से कोहली की फिर वापसी हुई थी.
विराट कोहली को लेकर ऐसा ही एक और प्रश्न पत्र वायरल हुआ था. उस प्रश्न पत्र में सवाल किया गया था कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी का नाम क्या रखा है. वो प्रश्न कब और किस परीक्षा में पूछा गया ये साफ नहीं हो पाया था लेकिन इससे ये जरूर साबित हो गया कि कोहली कि लोकप्रियता का स्तर कितना ज्यादा है.