छत्तीसगढ़

बॉलीवुड में भी माही का जलवा, अरिजीत सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के छुए पैर

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत हो चुकी है। लीग के पहले मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। हालांकि उससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कलाकारों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी, जिसमें तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना और सुपरस्टार सिंगर अरिजीत सिंह थे। ओपनिंग सेरेमनी की पहली प्रस्तुति अरिजीत ने ही दी।

इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए। अरिजीत के गानों पर ना सिर्फ दर्शक बल्कि ड्रेसिंग रूप में बैठे खिलाड़ी भी झूम उठे। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी देखा गया कि वह अरिजीत के गाने पर इंजॉय कर रहे थे। इसके बाद जब ओपनिंग सेरेमनी की समाप्ति हुई तो सीएसके के कप्तान धोनी स्टेज पर गए।

इस दौरान जो दिलकश घटना हुई उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल धोनी जैसे ही स्टेज पर पहुंचे अरिजीत सिंह ने उनके पैर छू लिए। इसके बाद धोनी ने भी अरिजीत को उठाकर गले से लगा लिया। अरिजीत की इस दीवानगी से पता चलता है कि माही की बॉलीवुड में भी कितनी तूती बोलती है।

गुजरात ने मैच में जीता था टॉस

ओपनिंग सेरेमनी के बाद गुजरात और सीएसके के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे। हालांकि टॉस का सिक्का कप्तान हार्दिक पांड्या की तरफ उछला जिसके बाद उन्होंने सीएसके को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। टॉस गंवाने के बाद सीएसके के लिए डेवोन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की।

हालांकि पारी के तीसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी ने कॉन्वे को बोल्ड कर गुजरात को पहली सफलता दी लेकिन दूसरे छोर से रुतुराज गायकवाड़ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए। गायकवाड़ ने 50 गेंद पर 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके भी लगाए।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने कमाल का खेल दिखाया। इन तीनों ही गेंदबाजों ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल के खाते में भी एक विकेट आया।