छत्तीसगढ़

Money Laundering Case : सत्येंद्र जैन की जमानत पर आज आ सकता है हाईकोर्ट का फैसला, जेल में होने वाला है सालभर

नईदिल्ली : दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज अपना आदेश सुनाने वाला है। जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता जैन की जमानत याचिका पर 6 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट अपना आदेश सुना सकता है। मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। जैन को एजेंसी ने साल 2022 में मई में गिरफ्तार किया था। तब से जैन जेल में ही हैं।

जैन पर कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिये धन शोधन करने का आरोप लगा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा गुरुवार को फैसला सुनाएंगे। उच्च न्यायालय ने ईडी और आप नेता के वकील की दलीलें सुनने के बाद 21 मार्च को जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया था।