छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : दोस्तों के साथ घूमने गया ब्लू वाटर, नहाते समय सेल्फी लेना पड़ा भारी, डूबने से किशोर की मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे माना इलाके के नकटी गांव स्थित ब्लू वाटर में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुआ जब नहाते समय वह सेल्फी ले रहा था। मृतक की पहचान कुशालपुर पुरानी बस्ती निवासी शरील उपाध्याय(16) के रूप में की गई। हादसे की जानकारी मिलने पर स्वजनों में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें मृतक 12वीं का छात्र था।

माना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शरील उपाध्याय अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए मंगलवार की शाम को नकटी गांव स्थित ब्लू वाटर गया था। वहां नहाने के दौरान ही शरील ने मोबाइल से सेल्फी लेने की कोशिश की तभी वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी उसके दोस्तों ने आसपास के लोगों को दी।इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने डूबे छात्र को तलाशने की कोशिश की लेकिन देर रात होने के कारण गोताखोरों ने तलाशी अभियान बंद कर दिया। बुधवार सुबह फिर से गोताखोर ब्लू वाटर में उतरकर किशोर को तलाशने में जुटे रहे। आखिरकार उसका शव मिला। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।