नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में जवानों ने बुधवार को नक्सलियों के स्मारक को ध्वस्त कर दिया। नक्सलियों ने लकड़ी का स्मारक बना रखा था। जवानों ने इसमें आग लगा दी। वहीं सर्चिंग के दौरान पटाखे, बिजली वायर सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। मामला धनोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, एसपी पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को डीआरजी और छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल की टीम संयुक्त रूप से धनोरा-ओरछा एवं आसपास के क्षेत्रों की ओर रवाना हुई थी। ग्राम मलसकट्टा में नक्सलियों का बनाया लकड़ी का स्मारक मिला था।