छत्तीसगढ़

Twitter: ट्विटर ने BBC को बताया- सरकारी मीडिया संस्थान, हंगामे के बाद बदला लेबल, कहा- सरकार से सहायता प्राप्त

वाशिंगटन : ट्विटर ने हंगामे के बाद अमेरिका के रेडियो नेटवर्क एनपीआर यानी नेशनल पब्लिक रेडियो को दिया गया ‘राज्य-संबद्ध मीडिया’ लेबल वापस ले लिया है। उसने अब रेडियो को सरकार द्वारा वित्त पोषित बताया है।

बीबीसी पर भी लागू

एलन मस्क के सोशल मीडिया नेटवर्क ने उस नए लेबल को बीबीसी पर भी लागू किया है, जिसे मुख्य रूप से ब्रिटिश परिवारों द्वारा लाइसेंस शुल्क का भुगतान करके वित्त पोषित किया जाता है।

राज्य-संबद्ध शब्द अपमानजनक

दरअसल, खबरों की माने तो ब्रिटेन के राष्ट्रीय प्रसारक ने ट्विटर से स्पष्टीकरण मांगा था। वहीं, नेटवर्क द्वारा शिकायत किए जाने के बाद सामने आया कि राज्य-संबद्ध शब्द अपमानजनक और गलत है। इसपर ट्विटर ने शनिवार रात को गुपचुप तरीके से बदलाव कर दिया। 

88 लाख से अधिक फॉलोवर

गौरतलब है, एनपीआर ने विरोध जताते हुए ट्विट करना बंद कर दिया था। उसने ट्विवटर के बायो में लिखा था कि एनपीआर को 88 लाख से अधिक लोग फॉलो कर रहे हैं। आप सभी लोग हमें दूसरे प्लेटफॉर्म पर खोज सकते हैं। एनपीआर के सीईओ जॉन लांसिंग ने ट्विटर का निर्णय अस्वीकार्य बताया था।