छत्तीसगढ़

एक दिन में 27 की मौत, 10 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले, एक्टिव केस 53 हजार पार

नईदिल्ली : कोरोना के मामले एक बार अपनी रफ्तार पकड़ रहे हैं जिसको लेकर केंद्र समेत राज्य सरकारों की चिंता बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 753 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 53 हजार 720 हो गई है. 

कल (14 अप्रैल) के आंकड़ों से तुलना करें तो कोरोना के मामलों की संख्या 11 हजार 109 थी जो आज कम है. हालांकि, आज मौत का आंकड़ा कल के मुकाबले ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 27 लोगों ने दम तोड़ा है. इस दौरान सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में दर्ज हुई हैं. महाराष्ट्र में दम तोड़ने वाले मरीज़ों की संख्या 4 है.

तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा

गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 130 नए मामले पाए गए जो इस साल में संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या हैं. जिला सतर्कता अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को संदिग्ध रोगियों के 1,872 नमूनों की जांच की, जिनमें से 130 संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 62 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए. कुमार ने बताया कि जनपद में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 464 हो गई है, जिनमें से 14 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है और बाकी मरीज अपने घरों में पृथक-वास में हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और इस वर्ष कोरोना वायरस से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. कुमार ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की.