नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआइ ने रविवार को खुशखबरी सुनाई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने रविवार को ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंटों के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि की घोषणा की।जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा,”“मुझे सभी @BCCI घरेलू टूर्नामेंटों के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम घरेलू क्रिकेट में निवेश करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे जो कि भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है। अब रणजी विजेताओं को ₹5 करोड़ (2 करोड़ से), सीनियर महिला विजेताओं को ₹50 लाख (6 लाख से) मिलेंगे।”
प्रतिभागियों को पहले से मिलेगी अधिक राशि
बता दें कि सभी प्रतियोगिताओं के उपविजेताओं को भी पहले से अधिक पुरस्कार राशि दी जाएगी। रणजी टॉफी के उपविजेताओं को अब तीन करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं सेमीफाइनल खेलने वाली दो टीमों को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे। वही, सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी की उपविजेता को पहले के तीन लाख की जगह 25 लाख रुपये मिलेंगे।
कुछ दिनों पहले बीसीसीआइ ने घोषणा की थि कि 2023-24 घरेलू सत्र दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के साथ 28 जून से शुरू होगा, जबकि रणजी ट्रॉफी का आगाज 5 जनवरी 2024 से शुरू होगा।