छत्तीसगढ़

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान नितीश राणा पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, पंजाब के खिलाफ हुई बड़ी गलती

नई दिल्‍ली। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान नितीश राणा पर 12 लाख रुपये का मोटा जुर्माना लगा है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 53वें मैच में धीमी गति से ओवर डाले। केकेआर ने तय समय पर अपने 20 ओवर पूरे नहीं किए और इसका खामियाजा कप्‍तान को भुगतना पड़ा है।

आईपीएल की आचार संहिंता के अंतर्गत कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का यह पहला अपराध था और इसके कारण केवल कप्‍तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान नितीश राणा पर धीमी गति से ओवर डालने के लिए जुर्माना लगाया गया है। यह आईपीएल की आचार संहिता के अंतर्गत सीजन में केकेआर का पहला अपराध है, जिसके चलते कप्‍तान नितीश राणा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’

राणा ने खेली कप्‍तानी पारी

बता दें नितीश राणा ने सोमवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए कप्‍तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 38 गेंदों में 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से 51 रन बनाए। राणा के अलावा आंद्रे रसेल (42) और रिंकू सिंह (21*) ने उम्‍दा पारियां खेली और केकेआर को 5 विकेट की जीत दिलाई।

बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। रसेल को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्‍होंने 23 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्‍के की मदद से 42 रन बनाए।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को पंजाब किंग्‍स पर जीत दर्ज करके आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवां स्‍थान हासिल किया। नितीश राणा के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने अब तक 11 में से पांच मैच जीते हैं। वहीं पंजाब किंग्‍स की यह 11 मैचों में छठी शिकस्‍त रही और शिखर धवन के नेतृत्‍व वाली टीम प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर है।