नईदिल्ली : यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले एक महीने से देश के टॉप पहलवान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों ने बीजेपी सांसद के गिरफ्तार होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है. महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद बवाल और बढ़ सकता है.
इस बीच एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं विनेश फोगाट ने एक बार फिर सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाए जाने के आरोप लगाए हैं. एक इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने कहा है कि अन्य लड़कियों की तरह उन्हें भी चुपचाप इतने साल सब सहना पड़ा.
लड़कियों ने काफी सहन किया है
विनेश फोगाट ने कहा, “एक महीने में लड़कियों ने काफी सहन किया है, बृजभूषण तो अपने घर में कुर्सी पर बैठकर आराम से कुछ भी बोल रहे हैं. हम सघर्ष कर रहे हैं… वो तो फ्री बैठे हुए हैं. उनको लगता है कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता है, वो अपने को प्रधानमंत्री समझ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम यहां (जंतर-मंतर) बैठे हैं.
खेल मंत्री ने पहलवानों का अपमान किया
विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण शरण को क्यों बचाया जा रहा है? हमने न्याय के लिए आंसू बहाए हैं और न्याय के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. फोगाट ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी आरोप लगाए कि उन्होंने पहलवानों का अपमान किया है. उन्होंने कहा, जब महिला पहलवानों ने खेल मंत्री से शिकायत की तो उन्होंने पहलवानों से ही आंखों में आंखें डालकर सबूत मांगे.
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की पहले जिन महिला पहलवानों ने शिकायत ही है उनका टेस्ट हो, ताकि सभी चीजें खुलकर सामने आएं इस टिप्पणी पर विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण सिंह कोई सुप्रीम कोर्ट नहीं हैं कि उन्होंने जो बोल दिया वो हो जाए… कानून में जिसके ऊपर आरोप लगते हैं उसी का टेस्ट होता है, लेकिन यहां पर लड़कियों को ज्यादा सताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले बृजभूषण का नार्को कर दो फिर हम सभी लड़कियां पहलवान लाइन से टेस्ट करवा लेंगे.