छत्तीसगढ़

COP28: मुकेश अंबानी सीओपी28 के अध्यक्ष की सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्त, इन नेताओं की लिस्ट में हुए शामिल

नईदिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के लिए कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज के 28 वें सत्र (सीओपी 28) के अध्यक्ष की सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। सीओपी 28 के अध्यक्ष की सलाहकार समिति में सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की महानिदेशक सुनीता नारायण के अलावा मुकेश अंबानी एकमात्र भारतीय हैं।

रिलायंस प्रमुख अंबानी सीओपी 28 सलाहकार परिषद में शामिल होकर ब्लैकरॉक के अध्यक्ष और सीईओ लैरी फिंक, आर्कटिक सर्कल के अध्यक्ष ओलाफर ग्रिमसन (आइसलैंड के पूर्व राष्ट्रपति), सीओपी 21/पेरिस समझौते के अध्यक्ष लॉरेंट फैबियस, फ्रांस के पूर्व प्रधान मंत्री और अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (आईआरईएनए) के महानिदेशक फ्रांसेस्को ला कैमरा और तेल और गैस जलवायु पहल (ओजीसीआई) के अध्यक्ष, बीपी के पूर्व सीईओ बॉब डुडले जैसे वैश्विक नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं।