छत्तीसगढ़

सीता मां से अपनी तुलना न करें…, कृति सेनन का लेटेस्ट पोस्ट देख भड़के नेटिजन्स

नईदिल्ली : ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपनी रिलीज को लेकर चर्चाओं में है। मूवी में प्रभास, श्रीराम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं, कृति सेनन को माता सीता के किरदार में देखा जाना है। स्टारकास्ट फिल्म का प्रमोशन जोरो-शोरों से कर रही है। इसी बीच कृति फिल्म से जुड़े सीता के किरदार की एक तस्वीर साझा करती नजर आई हैं। हालांकि, नेटिजन्स को कृति का यह अंदाज पसंद नहीं आया है। इसी का नतीजा है कि एक्ट्रेस जबरदस्त ट्रोल्स की शिकार हो गई हैं।

कृति सेनन का सोशल मीडिया पोस्ट 

कृति सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो में कृति सेनन, सीता के किरदार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। जहां, एक्ट्रेस के फैंस तस्वीर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। तो वहीं, ट्रोल्स ने कृति को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, ‘कृपा कर अपनी तुलना माता सीता से न करें।’

माता सीता से तुलना पर भड़के फैंस 

कृति सेनन की तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘पहले रामायण के पांच श्लोक बिना पढ़े सुना दो।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘किसबाज को माता सीता का किरदार शोभा नहीं देता।’ ऐसे ही कई अन्य शख्स भी कमेंट कर कृति सेनन की क्लास लगाते नजर आए हैं। कृति ने पोस्ट में दो तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है, जिसमें से पहले फोटो में कृति तो दूसरे फोटो में उनकी मां नजर आ रही हैं।

आदिपुरुष की रिलीज डेट 

ओम राउत के जरिए लिखित और निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है। टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स के जरिए निर्मित इस फिल्म में प्रभास को भगवान राम और सैफ अली खान को रावण के रूप में दिखाया गया है। यह फिल्म 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, जानकी की भूमिका निभा रहीं कृति सेनन ने फिल्म का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है, ‘यह वास्तव में एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी, और मुझे सीताजी के चरित्र के साथ न्याय करने की जिम्मेदारी का जबरदस्त एहसास हुआ। सीता जैसे चरित्र को चित्रित करने में सक्षम होना एक विशेषाधिकार है, जो एक एक्टर के करियर में अक्सर नहीं आता है।’