छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : पिता की हत्या करके शव को दफनाया, बेटी की शिकायत पर कब्र से निकाली गई लाश, बेटा हार्ट अटैक बताकर लोगों को कर रहा था गुमराह

कांकेर : कांकेर जिले के कोरर थाना क्षेत्र में बेटे ने पहले तो अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर रिश्तेदारों और ग्रामीणों को हार्ट अटैक से मौत बताकर शव को दफन कर दिया। बेटी की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को कब्र से बुजुर्ग की लाश निकाली है। पुलिस ने आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, 7 जून को बजरूराम पटेल (65 वर्ष) की हार्ट अटैक से मौत बताकर उसके बेटे सुनील पटेल ने आनन-फानन में शव को दफना दिया। लेकिन बेटी जानकी को भाई की इस बात पर भरोसा नहीं हुआ। इसके चलते जानकी ने कोरर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जानकी ने पुलिस से बोली उसके भाई ने ही उसके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। पिता और भाई के बीच अक्सर विवाद होता रहता था और भाई का व्यवहार पिता के साथ अच्छा नहीं था। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने एसडीएम कोर्ट से शव को कब्र से बाहर निकालने की अनुमति मांगी थी।

एसडीएम मनीष साहू ने शव को कब्र से बाहर निकालने की अनुमति दी, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में 17 जून को कब्र खोदकर लाश निकलवाई गई और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

हिरासत में आरोपी, पूछताछ जारी

पुलिस आरोपी सुनील पटेल से पूछताछ कर रही है। SDOP मोहसिन खान ने बताया, SDM की अनुमति के बाद शव को बाहर निकाला गया है। कोरर थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मृतक की मौत की असल वजह का खुलासा होगा।