छत्तीसगढ़

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने की तारीख आई सामने, PCB को नहीं देगा आईसीसी ज्यादा समय

नईदिल्ली : भारत में इस साल के अंत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड के शेड्यूल का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. अब सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी 27 जून को शेड्यूल के आधिकारिक एलान की योजना बना रहा है. इस तारीख से ठीक 100 दिन बाद 5 अक्टूबर की तारीख है, जिस दिन से इस मेगा इवेंट का पहला मुकाबला खेले जाने की योजना अभी तक सामने आई है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से आईसीसी को काफी समय पहले वनडे वर्ल्ड के शेड्यूल का ड्राफ्ट भेज दिया दया था. इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से लगातार आपत्तियों के चलते अभी तक शेड्यूल का आधिकारिक एलान नहीं किया जा सका. PCB ने अभी तक आईसीसी को शेड्यूल को लेकर अपनी तरफ से अप्रूवल नहीं भेजा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के हिस्सा लेने को लेकर बयान दिया था कि हमने आईसीसी को पहले ही यह बता दिया कि हम इस शेड्यूल को लेकर कोई अपनी सहमति या असहमति नहीं दे सकते. यह हमारी सरकार पर निर्भर करता है. जिस तरह से भारतीय टीम अपनी सरकार की अनुमति पर निर्भर करती है.

पाकिस्तान ने 2 मैचों के वेन्यू में बदलाव को लेकर आईसीसी से की मांग

पीसीबी ने आईसीसी की तरफ से भेजे गए ड्राफ्ट शेड्यूल में अपने 2 मैचों के वेन्यू को लेकर बदलाव की मांग आईसीसी से की है. इसमें एक मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू के मैदान पर. पाकिस्तानी टीम स्पिन के लिए मददगार पिच पर अफगान टीम के खिलाफ नहीं खेलना चाहती. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इस मांग को पूरी तरह से ठुकरा दिया गया है.